दो दिन से प्रवेश ने कुछ नहीं खाया वो बस कुछ बुदबुदा रहा है कि वो आ रहे हैं जब उससे पूछते हैं कि कौन आ रहा है तब प्रवेश कुछ भी जवाब नहीं देता। वो कुछ भी खा नहीं रहा है। उसे कबाड़ से एक डिवाइस मिली। जिसे पहन कर प्रवेश एक सिमुलेशन में जाता है जहां बार बार उसे एक आवाज सुनाई देती है कि वो आ रहे हैं। प्रवेश को मनोचिकित्सक के पास ले जाया जाता है। मनोचिकित्सक प्रवेश से कुछ सवाल पूछता है कि कौन आ रहा है। प्रवेश उस मनोचिकित्सक को वो डिवाइस देता है। प्रवेश के नाक से खून बहने लगता है और उसकी मौत हो जाती है। मनोचिकित्सक उस डिवाइस को घर जा कर पहन लेता है और एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाता है जहां पर अनेक देशों की फौज युद्धाभ्यास कर रही होती है। अब मनोचिकित्सक को कुछ भी समझ नहीं आता कि ये क्या हो रहा है वो पास खड़े एक जवान से पूछता की हम कौन सी दुनिया में है और यहां क्या हो रहा है। वो जवान उतर देता है कि वो आ रहे हैं इसके बाद वह जवान भी युद्धाभ्यास में लग जाता है। इतने में एक एलियन शिप आती है और मनोचिकित्सक को मार देती है। मनोचिकित्सक असली दुनिया में उठ जाता है। इसके बाद मनोचिकित्सक को कुछ भी समझ नहीं आता कि यह हो क्या है वो बार बार उस डिवाइस को पहनता है लेकिन वह हर बार मारा जाता है। फिर मनोचिकित्सक उस डिवाइस पर लिखे नंबर पर संपर्क करने की कोशिश करता है लेकिन वहां से कोई भी रिप्लाई नहीं आता। तो मनोचिकित्सक डिवाइस पर लिखे एड्रेस पर पहुंच जाता है जहां पहुंचकर मनोचिकित्सक को हैरानी होती है जो सब कुछ अनुभव उस डिवाइस को पहन कर होता था वो सब कुछ वहां पर लगी स्क्रीन पर लाइव चल रहा था। वहां पर कोई भी नहीं था वहां वो युद्धाभ्यास लाइव चल रहा था। अब मनोचिकित्सक ध्यान से सामने लगी स्क्रीन पर देखता है और गेम में जीवित रहने की बहुत सारी ट्रिक समझ लेता है। इसके बाद मनोचिकित्सक फिर से डिवाइस पहन कर सिमुलेशन में जाता है और काफी समय तक एलियन शिप से बचा रहता है। अब मनोचिकित्सक के नाक से भी थोड़ा खून बहने लगता है। वह सामने लगी स्क्रीन को देखता है तो उसे समझ आता है कि गेम में जाने की उसकी सिर्फ 3 लाइफ ही बची हैं। इस बार मनोचिकित्सक गेम छोड़ने का प्लान बनाता है लेकिन तब ही उसके आंखों के सामने उसका टाईमर सेट हो जाता है जिस पर उसके पास गेम में जीतने के लिए सिर्फ 48 घंटे ही बचे थे। जैसे ही मनोचिकित्सक डिवाइस को पहन लेता है उसका टाईमर खत्म हो जाता है। मनोचिकित्सक गेम में अपनी एक टीम बना लेता है और एलियन शिप से लड़ने में लग जाता है। मनोचिकित्सक की टीम जीतने ही वाली होती है कि तभी गेम ओवर हो जाता है और सिमुलेशन में गेम को डिजाइन करने वाले के बारे में कुछ बाते बताई जाती है कि किसने यह गेम बनाया और इसे बनाने का उद्देश क्या है।
गेम में बचे हुए सभी 5 सदस्यों को एक एड्रेस दिया जाता है। जहां पर उनसे इस सिमुलेशन को बनाने वाला मिलता है। गेम का ऑनर उन पांचों लोगों से बोलता है कि जल्द ही हम इस दुनिया पर राज करेंगे। इसके लिए उन लोगों को गेम ऑनर की बताई बातों पर चलना होगा। जब वो पांचों लोग सिमुलेशन से बाहर आते हैं तो उन्हें अहसास होता है कि वो पांचों लोग यूनाइटेड एजेंसी के काम करते है और अभी तक जो उन्होंने अहसास किया वो एक सिमुलेशन था वो पांचों लोग अलग अलग क्षेत्रों से आते हैं। यह एजेंसी बहुत ही बुद्धिमान लोगों को अपने सिमुलेशन में भेजती है और जब वह लोग जीत कर आते हैं तो उन्हें अपने एजेंसी में खास पदों पर नियुक्त किया जाता है। दुनिया में एक जंग छिड़ी हुई थी जिसमें यूनाइटेड एजेंसी भी भाग ले रही है वो अपने लोगों को युद्धाभ्यास की कड़ी तैयारी करा रही है। अब यह युद्ध सिमुलेशन एलियन से लड़ा जा रहा है और असल दुनिया में युद्ध को समाप्त हुए 3 वर्ष हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ